Project Info:
पशु चिकित्सा उत्पाद विपणन निगम एक निजी क्षेत्र का संगठन है जो की पशुधन हेतु दवाई एवं फीड पूरक की बिक्री और विपणन का कार्य करता हैI चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान सरकार के द्वारा थोक, (20 बी, 21 बी) के लिए अनुसूची- सी, सी (1), एक्स में विनिर्दिष्टों के अलावा अन्य दवाओं को बेचने, के लिए पशु चिकित्सा उत्पाद विपणन निगम को अनुज्ञा प्रदान की गयी हैI निगम को पशु फ़ीड पूरक बेचने हेतु खाद्य सुरक्षा आयुक्त राजस्थान एवं निदेशक (सार्वजनिक स्वास्थ्य) राजस्थान सरकार से अधिकार पत्र प्राप्त हैI निगम के द्वारा सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ एक्साइज एंड कस्टम्स, भारत सरकार से व्यापर करने हेतु वस्तु एवं सेवा कर नंबर भी प्राप्त हैI निगम का कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण राजस्थान राज्य हैI वर्तमान में निगम को निजी क्षेत्र की कंपनी लाइफ मैक्स फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड के उत्पादों को बेचने के लिए राजस्थान राज्य का सुपर स्टॉकिस्ट अधिकृत किया गया हैी निगम के द्वारा पशुओ की दवाईया एवं एनिमल फीड सप्लीमेंट उत्पादों को बचने हेतु विपणन एवं सेल्स नेटवर्क तैयार कर आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन किया जाता हैI
Launch Project